BPSC 70th Notification 2024 Out | बीपीएससी परीक्षा की अधिसूचना जारी, 1900 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, यहाँ देखे जानकारी

BPSC 70th Notification 2024 Out: – यदि आप बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी 70वीं भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी खुशखबरी हैं क्योंकि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी 70वीं भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। बता दें कि ये भर्ती बीपीएससी की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होने वाली है।

यह जानकारी को लेकर शोर्ट नोटिस जारी की गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 17 विभागों से अब तक 1929 पदों के लिए अधिसूचना हासिल हुई है और अभी भी दो विभागों से पद आने बाकी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको BPSC 70th Notification 2024 से संबधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

BPSC 70th Notification 2024 Overview

Name Of Commission Bihar Public Service Commission (BPSC)
Post Name70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2024
Total Post1,929
CCE Prelims Exam17th November 2024 (Expected)
Post TypeLates Jobs
Apply Mode online
Official Websitewww.bpsc.bih.nic.in

BPSC 70th Notification 2024 Out

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती निकली है। इसे लेकर बीपीएससी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा। बीपीएससी की 70वीं भर्ती परीक्षा में 1964 पदों के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। इसके तहत कुल 23 विभागों में रिक्त 1964 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इस भर्ती के माध्यम से लेवल 9 के तहत ग्रुप ए की सिविल सर्विसेज के 678 पद हैं, जिनमें एएसपी के 200 और डीएसपी के 136 पद शामिल हैं। वहीं, लेवल 7 के तहत ग्रुप बी के लिए 1291 पदों पर वैकेंसी निकली है। ग्रुप बी में उद्योग विभाग के 35 पद और बढ़ेंगे। ऐसे में कुल मिलाकर वैकेंसी की संख्या 1964 हो जाएगी।

BPSC 70th Notification 2024 Important Date [ महत्वपूर्ण तिथियां ]

Events Dates
BPSC 70th Notification 2024September 2024
Apply Online Start Date28th September 2024 
Last Date to Apply Online18th October 2024
BPSC CCE Prelims Exam Date17th November 2024

BPSC 70th Vacancy 2024 Education Qualification [ शैक्षणिक योग्यता ]

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे मुख्य परीक्षा से पहले अपनी डिग्री प्राप्त कर लें।

BPSC 70th Vacancy 2024 Post Details [ भर्ती विवरण ]

पद/विभाग का नामभर्ती संख्या
अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता (लेवल-9)200
राज्य कर आयुक्त (लेवल-9)168
पुलिस उपाधीक्षक (लेवल-9)136
विभिन्न विभागों में (लेवल-9)174
ग्रामीण विकास पदाधिकारी (लेवल-7)393
राजस्व अधिकारी (लेवल-7)287
आपूर्ति निरीक्षक (लेवल-7)233
प्रखण्ड अनुसूचित जाति एंव जनजाति कल्याण पदाधिकारी (लेवल-7)125
विभिन्न विभागों में (लेवल-7)213

BPSC 70th Vacancy 2024 Age Limit [ आयु सीमा ]

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 20 से 22 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष है। BC और EBC के लिए 40 और SC-ST के लिए 42 वर्ष आयोग ने आयु सीमा निर्धारित की है।

BPSC 70th Vacancy 2024 Application Fees [ आवेदन शुल्क ]

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। विभिन्न श्रेणियों के लिए शुल्क निम्नलिखित है:

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी₹600/-
एससी, एसटी और पीएच₹150/-
बिहार की महिला अभ्यर्थी₹150/-

BPSC 70th Vacancy 2024 Selection Process [ चयन प्रक्रिया ]

बीपीएससी 70वीं परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:

  • प्रारंभिक परीक्षा: इस चरण के बाद योग्य उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
  • मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।०
  • साक्षात्कार: अंतिम चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

How To Apply BPSC 70th Vacancy 2024 [ आवेदन प्रक्रिया ]

  • सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ के पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले Register Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, जिसे भरकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के पोर्टल पर आना होगा और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।
  • लॉगिन होते ही आपके सामने आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और पद से संबधित अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन शुल्क का भुगतान करके अंत में अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसे डाउनलोड करके आपको उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
  • इस तरह से आपका Bpsc SDM & DSP Recruitment 2024 के तहत आवेदन प्रकिया पूरा हो जाएगा।

BPSC 70th Notification 2024: Important Links

Official Notification pdfClick here ( coming soon)
Apply Online Click here
Official WebsiteClick here

Leave a Comment