Police Warder Bharti 2024 | जेल वार्डन पर सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Police Warder Bharti 2024: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (PSSSB) द्वारा पुलिस महानिदेशक कारागार विभाग में रिक्त पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इस भर्ती के माध्यम से पुलिस जेल वार्डर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जेल वार्डर के कुल 179 पदों में भर्ती किया जाएगा। उम्मीदवार इसके लिए आप 29 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक कर सकते है।

इच्छुक उम्मीदवारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे शैक्षिक योग्यताओं, आयु सीमा और विशिष्ट शारीरिक मानकों सहित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों। इस लेख में Police Warder Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया, शुल्क और अन्य संबंधित विवरणों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

Key Highlights Of Police Warder Bharti 2024

विभाग का नाम अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (PSSSB)
राज्य का नाम पंजाब
पदों की संख्या 179 (जेल वार्डर के लिए 175, मैट्रन के लिए 4)
पद का नाम जेल वार्डर, मैट्रन
आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट www.psssb.punjab.gov.in

PSSSB Punjab Police Jail Warder Vacancy 2024 Important Dates

PSSSB Punjab Police Jail Warder Notification Release Date29 July 2024
PSSSB Punjab Police Jail Warder Registration Start Date29 July 2024
PSSSB Punjab Police Jail Warder Registration Last Date20 August 2024
PSSSB Punjab Police Jail Warder Exam Fee Last Date20 August 2024
PSSSB Punjab Police Jail Warder Correction Last DateNotify Later
PSSSB Punjab Police Jail Warder Exam DateNotify Later

Police Warder Bharti 2024 – Educational Qualification

  • जेल वार्डर और मैट्रन के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी का 10+2 परीक्षा या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना जरूरी है।
  • इसके अलावा उम्मीदवार को PSSSB द्वारा निर्धारित शारीरिक मानदंड भी पूरे करने होंगे।

PSSSB Punjab Police Jail Warder Application Fee 2024

  • Gen ₹1000/-
  • OBC/EWS ₹1000/-
  • SC/ST/ Female ₹250/-
  • Payment Mode Online:

Police Warder Bharti 2024 – Age Limit

इस भर्ती में पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए, जो 01 January 2025 तक गिनी जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु छूट सरकारी नियम के अनुसार मान्य होगी।

Police Jail Warder 2024 – Selection Process

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा, इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा, इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा सब को पास करने के बाद ही आपका चयन किया जायेगा।

How To Apply For Police Jail Warder 2024

  • पंजाब पुलिस जेल वार्डर भर्ती आवेदन के लिए सबसे अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर आवेदन करने वाला लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर पंजाब पुलिस जेल वार्डर वेकेंसी का आवेदन करने वाला फॉर्म भरना होगा।
  • उसके बाद पंजाब पुलिस जेल वार्डर भर्ती के एप्लीकेशन फॉर्म में सभी दस्तावेज अपलोड करना होगा ।
  • फिर पंजाब पुलिस जेल वार्डर वैकेंसी के आवेदन करने वाला आवेदन फार्म में पैसा भुगतान करना होगा ।
  • और पंजाब पुलिस जेल वार्डर भर्ती का आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा।

Punjab Police Warder Bharti 2024 Apply Online

PSSSB Police Warder Apply OnlineClick Here
Punjab Police Warder Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment