MP GFMS Portal | एमपी में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति का टाइम टेबल जारी जल्दी देखे

MP GFMS Portal latest update 2024: मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए नए संशोधित समय सारणी जारी कर दी गई है। पोर्टल पर मेंटेनेंस के कारण समय सारणी में बदलाव किया गया है। विभाग द्वारा MP GFMS Portal पर दिनांक 05 अगस्त 2024 को पत्र क्रमांक 132 जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की संशोधित समय सारणी का नोटिफिकेशन आगे दिया गया है। क्योंकि आवेदकों को सटीक और पारदर्शी तरीके से भर्ती करना है। इस लेख में, हम आपको इन नए समय सारणी और गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की संशोधित समय सारणी

शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में जिन विद्यालयों में अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया गया है एवं पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित है, ऐसे विद्यालयों में GFMS पोर्टल पर जोइनिंग की प्रविष्टि हेतु की जाने वाली कार्यवाही-

गतिविधियाँसमयसीमा
अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु GFMS पोर्टल पर रिक्तियों का प्रदर्शन06/08/2024
अतिथि शिक्षक द्वारा GFMS पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज करना एवं शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वॉइनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड करना07/08/2024 से 12/08/2024
शाला प्रभारी GFMS पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना07/08/2024 से 12/08/2024

ऐसे विद्यालय जहाँ नियमित शिक्षक पदस्थ होने के उपरांत भी सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र के लिए अनुपलब्ध है, ऐसे विद्यालयों हेतु नियमित शिक्षक के विरुद्ध रिक्ति अपडेशन हेतु GFMS पोर्टल पर की जाने वाली कार्यवाही हेतु समयसारणी-

गतिविधियाँसमय सारणी
संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS पोर्टल पर नियमित शिक्षक के अनुपलब्ध होने का कारण एवं आदेश की प्रति अपलोड करते हुये रिक्वेस्ट दर्ज करना07/08/2024 से 08/08/2024
संकुल प्राचार्य द्वारा प्रेषित की गई रिक्वेस्ट का परीक्षण उपरांत संचालनालय स्तर से अनुमोदन की कार्यवाही09/08/2024 से 10/08/2024
उक्त रिक्तियां यदि विगत वर्ष से निरन्तर है, तथा गतवर्ष किसी अतिथि शिक्षक को नियमानुसार रखा गया है, तो ऐसे अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज कर सकेगें, एवं शाला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित ज्वॉइनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड करना11/08/2024 से 13/08/2024
शाला प्रभारी GFMS पोर्टल पर ज्वॉइन किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना11/08/2024 से 13/08/2024

Leave a Comment