AI Airport Services Limited Vacancy 2024 :- एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया हैं। जिसमें अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, कोचीन स्टेशन के लिए रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, रैंप ड्राइवर और हैंडी मैन/वुमेन के 208 पदों पर भर्ती किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा हैं। इस आर्टिकल में हम आपको AI Airport Services Limited Vacancy 2024 से सबंधित सभी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है। जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
AI Airport Services Limited Vacancy 2024 Interview Important Date
पद का नाम
तारीख और समय
रैंप सेवा कार्यकारी तिथि
05.10.2024समय : 0900 से 1200 बजे
यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर तिथि
05.10.2024समय : 0900 से 1200 बजे
हैंडीमैन/हैंडीवुमेन तिथि
07.10.2024समय : 0900 से 1200 बजे
AI Airport Services Limited Vacancy 2024 Education Qualification
राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल में 3 वर्ष का डिप्लोमा यामोटर वाहन, ऑटो इलेक्ट्रिकल, एयर कंडीशनिंग, डीजल
मैकेनिक, बेंच फिटर, वेल्डर में आईटीआई (कुल 3 वर्ष) जिसमें एनसीटीवीटी सर्टिफिकेट हो। वेल्डर के मामले में राज्य/केंद्र सरकार से जारी एक वर्ष का अनुभव जरूरी है।
एसएससी/समकक्ष परीक्षा पास, जिसमें हिंदी/अंग्रेजी/स्थानीय भाषा में से एक विषय हो।
उम्मीदवारों के पास ट्रेड टेस्ट के दौरान वैलिड भारी मोटर वाहन (HMV) का लाइसेंस होना चाहिए।
AI Airport Services Limited Vacancy 2024 Age Limit
न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष।
यूआर/ईडब्ल्यूएस के लिए अधिकतम आयु सीमा: 28 वर्ष।
Age में छूट नियमानुसार लागू है।
AI Airport Services Limited Vacancy 2024 Salary
Post Name
Salary
Ramp Service Executive
Rs.24,960/-
Utility Agent cum Ramp Driver
Rs.21,270
Handyman /Handywomen
Rs.18,840
How To Apply For AI Airport Services Limited Vacancy 2024
आपको सबसे पहले इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
इसके बाद मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्व – सत्यापित करके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
अब आपको सभी दस्तावेजों सहित एप्लीकेशन फॉर्म को एक सफेद लिफाफें मे सुरक्षित रखना होगा और
अन्त में, आपको सबी दस्तावेजों को लेकर इन्टरव्यू हेतु निर्धाारित तिथि पर इंटरव्यू पर जाकर साक्षात्कार प्रक्रिया मे हिस्सा लेना होगा आदि।
AI Airport Services Limited Vacancy 2024 Apply Link