MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024 | मध्‍य प्रदेश जिला शिक्षा केन्द्र में विभिन्‍न पदों पर भर्ती , ऐसे आवेदन करें

MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024 : यदि आप नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। क्योंकि हाल ही में मध्य प्रदेश कार्यालय कलेक्टर (जिला शिक्षा केन्द्र), जिला बुरहानपुर द्वारा के लिए आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024 से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024 Important Date

मध्य प्रदेश कार्यालय कलेक्टर (जिला शिक्षा केन्द्र), जिला बुरहानपुर द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितम्बर 2024 को शुरू की गई है, इसके साथ ही ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है।

MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024 Education Qualification

  • अतिथि शिक्षक सह सहायक वार्डन – ग्रेजुएशन एवं बीएड विशेष शिक्षा अथवा डीएड विशेष शिक्षा, आरसीआई का प्रमाण पत्र एवं जीएफएमएस अतिथि शिक्षक पोर्टल का स्कोर कार्ड (यदि हो तो)
  • अतिथि शिक्षक – ग्रेजुएशन एवं बीएड विशेष शिक्षा अथवा डीएड विशेष शिक्षा, आरसीआई का प्रमाण पत्र एवं जीएफएमएस अतिथि शिक्षक पोर्टल का स्कोर कार्ड (यदि हो ता)
  • रसोईया – शासकीय योजनाओ में रसोइया के पद पर कार्य करने वालो को प्राथमिकता
  • केयर गियर – हायर सेकेण्डरी
  • सहायक रसोईया – शासकीय योजनाओ में रसोइया के पद पर कार्य करने वालो को प्राथमिकता० चौकीदार – शासकीय योजनाओ में कार्य करने वालो को प्राथमिकता
  • स्वीपर – शासकीय योजनाओ में कार्य करने वालो को प्राथमिकता
  • थेरेपिस्ट / इंस्ट्रक्टर (बेल/संकेत भाषा) बौध्दिक दिव्यांग बच्चो के लिये गतिविधी प्रशिक्षक – ग्रेजुएशन एवं बीएड विशेष शिक्षा अथवा डीएड विशेष शिक्षा, आरसीआई का प्रमाण पत्र

MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024 Details

पद का नाम पद की संख्या
अतिथि शिक्षक सह सहायक वार्डन01
अतिथि शिक्षक01
केयर गियर01
रसोईया01
सहायक रसोईया01
चौकीदार01
स्वीपर 01

MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024 Application Fees

इस भर्ती के सभी वर्ग के उम्मीदवार आवेदक नि: शुल्क कर सकते हैं। भर्ती आवेदन शुल्क की विस्तार से नीचे दिए लिंक में क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024 Monthly salary

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार सैलरी प्रदान की जाएगी। और थेरेपिस्ट/इंस्ट्रक्टर को प्रति विजिट ₹500/- का भुगतान किया जाएगा, महीने में 10 दिन काम के लिए।

MP Jila Shiksha Kendra Recruitment Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्‍कार के आधार पर किया जाएगा।

How To Apply For MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024

  • सबसे पहले आवेदकों को आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र बुरहानपुर से कार्यालीन समय में प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन को संलग्न करते हुए निर्धारित प्रारूप में भरकर 29 सितम्बर 2024 तक नीचे दिए गए पते जमा करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, जिला बुरहानपुर, कार्यालय कलेक्टर (जिला शिक्षा केन्द्र), सुभाष स्कूल ग्राउंड, बुरहानपुर – 450331
  • फोन नंबर: 07325-253477

MP Jila Shiksha Kendra Recruitment 2024 Important Link

Download NotificationClick Here
Official Website Click Here
Latest Government JobsClick Here

Leave a Comment