Surajpur Awas Mitra Bharti 2024 : छ.ग. सूरजपुर में निकली आवास मित्र के पदों पर सीधी भर्ती, ऐसे आवेदन करें

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024 :यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण जानकारी अभी हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत, आवास हितग्राहियों को आवश्यक जानकारी एवं तकनीकी सलाह और सहायता प्रदान करने के लिए आवेदकों को प्रत्येक क्लस्टर के लिए “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” का चयन करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त 2024 से 13 सितम्बर 2024 तक अपना आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से कोरिया जिला पंचायत कार्यालय को भेज सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024 Overview

संस्था का नामजिला पंचायत सूरजपुर
पद का नामआवास मित्र
कुल संख्या185 पद
नौकरी का स्थानसूरजपुर (छ. ग,)
श्रेणीआवास मित्र भर्ती
आवेदन प्रक्रियाडाक के माध्यम से
अधिकारिक वेबसाइटhttps://Surajpur.nic.in

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024 : महत्वपूर्ण तिथि

सूरजपुर आवास मित्र भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन 22अगस्त 2024 से शुरू हो चुके हैं जिसकी अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024 : शैक्षणिक योग्यता

सूरजपुर आवास मित्र भर्ती के लिए बी.ई./ डिप्लोमा/ 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा उम्मीदवार आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए योग्य होगें। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण उम्मीदवार को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी।

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024 : आयु सीमा

सूरजपुर आवास मित्र भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024 : प्रतिमाह वेतन

इस भर्ती में चयन आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1000 (एक हजार) रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जावेगी। 12 माह पश्चात् भी आवास पूर्ण नही होने पर प्रत्येक तिमाही में प्रति आवास 100 रूपये में मान से कटौती की जाएगी।

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

सूरजपुर आवास मित्र भर्ती के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन शैक्षणिक योग्‍यता /मेरिट /साक्षात्कार /अनुभव / दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा।

Surajpur Awas Mitra Vacancy : आवेदन कैसे करें

  • अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर मेनू बार में “भर्ती” या “कैरियर” सेक्शन का चयन करें।
  • अब आपको “कार्यालय कलेक्टर (प्रधानमंत्री आवास योजना) जशपुर भर्ती” विज्ञापन खोजें और डाउनलोड करें।० इसके बाद सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। यदि आप योग्य हैं, तो आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  • अब आपको आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और दस्तावेज़ संलग्न करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जिला पंचायत कार्यालय में भेजें।
  • और अंत में भविष्य के लिए आवेदन की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
विभागीय आवेदन फार्मडाउनलोड करें
विभागीय विज्ञापनडाउनलोड करें
और भर्ती की जानकारीक्लिक करें

Leave a Comment